neyaz ahmad nizami

Sunday, May 29, 2016


ख़ुश्ख़बरी               ख़ुश्ख़बरी
😃😃😃😃😃😃😃😃😃

आज कल जिस हिसाब से गरीबी बढती और अपने ही काम में वयस्तता होती जा रही है यह हम और आप से छुपी नही है,
☀यहां गरीबों की मदद करने को सब तयार हैं मगर आगे आने वाला कोइ नही,
☀हमारे पास गरीबों के देने के लिये सब कुछ है
☀मगर वक्त निकाल कर गरीब के घर जाने की फुर्सत नही,

औऱ इसका नुकसान यह हो रहा है कि बीचौलिये (दलाल)आकर गरीबों यतीमों की मदद के नाम पर हमारी रकम को वसुल कर के ले जा रहे हैं,
और वह रक़म वहां तक नहीं पहुंच पा रहा है जहां तक पहुंचने का उस का हक़ है,

तो सोचने की ज़रूरत नही है

 मिठौरा ब्लाक में

" ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ ट्रस्ट " नाम से

एक ऐसे संगठन को संगठित किया गया है जिसने अपना लक्ष्य ही यह बनाया है कि

👉🏽KKT का यह नारा है
 गरीबों का दुख हमारा है

जिस से हमारा संकल्प समाज सेवा
गरीबों की सेवा है
जिसका विस्तार इस प्रकार है

खिदमत-ए- ख़ल्क़ ट्रस्ट का लक्ष्य
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
----------------------------
जैसा कि नाम से अस्पष्ट है कि खिदमत-ए- ख़ल्क़ ट्रस्ट का मुलमंत्र है कि जन मानस की सेवा एवम सहायता करना,और इस मुलमंत्र का विवरण इस प्रकार है,

(1)👉🏽कोइ ऐसा ग़रीब छात्र जो पढायी पुर्ण करने से अस्मर्थ है उसकी  सहायता।

(2)👉🏽प्रकृतिक आपदा जैसे भुकंम्प, सूखा, आगज़नी, तुफान या दंगा फसाद की वजह से क्षती हुआ हो उस की सहायता।

(3)👉🏽किसी ग़रीब के यहां लङकी के वीवाह में सहायता।

(4)👉🏽किसी ग़रीब का कर्ज़ जिस के भुगतान हेतू अस्मर्थ है उस में सहायता।

(5)👉🏽कोइ ग़रीब जो बीमारी से ग्रस्त हो और इलाज का कोयी उचित साधन ना हो उस में सहायता।

(6)👉🏽धार्मिक जागरुकता हेतू सभा का आयोजन एंव धार्मिक किताबें और पम्फलेट बटवाना।

(7)👉🏽धर्मस्थल निर्माण हेतु सहायता।

(8)👉🏽धार्मिक सभाओं में सहायता।

(9)👉🏽कोइ ऐसा ग़रीब अपंग जो अंधा,लूला,गुंगा,एंव चलने में अस्मर्थ है और जीवन यापन का कोयी उचित स्त्रोत ना हो ऐसों को मासिक आय  कि सहायता।

(10)👉🏽कोइ ऐसा गरीब वृध या विधवा जिसके गुज़र बसर का साधन नहीं या कठिनायी से होती है ऐसों की सहायता।

(11)👉🏽कोइ ऐसा धार्मिक आदमी जिसकी मासिक आय कम हो या बेटी की शादी या घर में कोयी बीमारी से ग्रस्त हो उस में सहायता।

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
तो जल्दी करें
👉🏿इस ट्रस्ट की सदस्यता प्राप्त करके ग़रीबों यतीमों बे सहारों की मदद करें

            🌸मुख्य सदस्य🌸
                         👇
      🌺👤मनेजर-  परवेज़ ख़ान

      🌺👤ख़ज़ांची-नूर आ़लम(बदरू)

     🌺👤सचिव-  नेयाज़ अहमद

    🌺👤उप सचीव- शराफत अली

    🌺👤मुनीम-दिलशाद ह़ाशमी

    🌺👤उप मुनीम-आज़ाद ख़ान

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

             पोस्टल पता
मिठौरा बाज़ार (जिला सहकारी बैंक के सामने) महराजगंज यूपी 273307

Friday, May 27, 2016

ख़िदमत  -  ए  -  ख़ल्क़ ट्रस्ट
गरीबों की आशाओं का ट्रस्ट