neyaz ahmad nizami

Thursday, March 30, 2017

चुगली करने और पेशाब से ना बचने पर अज़ाब





अल्लाह हम सबको इन दोनों कामो से बचाये !

हजरत इब्ने अब्बास रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि हजरत रसूले करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का दो क़ब्रों पर गुज़र हुआ ।

अाप ﷺ ने इरशाद फ़रमाया इनको अ़ज़ाब हो रहा है और किसी बड़े मुश्किल काम की वजह से नहीं हो रहा है (बलिक ऐसी मामूली बातो पर जिनसे बच सकते थे )।

फिर आपने इन दोनों की तफ्सील बतायी कि इन दोनों में
एक पेशाब करने में पर्दा नहीं करता था (और एक रिवायत में है कि पेशाब से बचता ना था)
और यह दूसरा चुगली करता फिरता था ।



फिर आपने एक हरी टहनी मंगा कर बीच में से उसको चीर कर आधी आधी दोनो कब्र पर रख दिया, सहाबा रजि0 ने अर्ज किया या रसूलुल्लाह ! आपने ऐसा क्यों किया ? इरशाद फ़रमाया कि शायद इन दोनों का अज़ाब इनके सूखने तक हल्का कर दिया जाए (मुन्तखब हदीसें पेज 93)




Neyaz Ahmad Nizami

No comments:

Post a Comment